WhatsApp Web सेशन को फिंगरप्रिंट से कर पाएंगे सिक्योर, जल्द आ रहा है यह फीचर

WhatsApp बेहतर यूजर्स एक्सपीरियंस के लिए लगातार नए अपडेट्स जारी करता रहता है. अब WhatsApp Web ने WhatsApp Web session को सिक्योर करने के लिए नए फीचर पर काम कर रहा है.

WhatsApp Web सेशन को फिंगरप्रिंट से कर पाएंगे सिक्योर, जल्द आ रहा है यह फीचर

WhatsApp बेहतर यूजर्स एक्सपीरियंस के लिए लगातार नए अपडेट्स जारी करता रहता है. अब WhatsApp Web ने WhatsAppWeb session को सिक्योर करने के लिए नए फीचर पर काम कर रहा है. WhatsApp Web session के साथ यूजर अब फिंगरप्रिंट का इस्तेमाल कर पाएंगे. इससे WhatsAppWeb session को सिक्योर किया जा सकता है. इस फीचर की खास बात यह है कि इससे न सिर्फ चैट्स को सिक्योर कर पाएंगे, बल्कि आपकी गैर-मौजूदी में कोई दूसरा आपका फोन लेता है, तो वह चाह कर भी नया Web session क्रिएट नहीं कर पाएगा. हालांकि अभी WhatsApp इस फीचर पर कार्य ही कर रहा है. यह फीचर लेटेस्ट बीटा में अंडर डेवलपमेंट में है.

WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक, इस फीचर को वाट्सऐप के एंड्रॉयड लेटेस्ट वर्जन 2.20.200.10 बीटा में देखा गया है. इस फीचर की मदद इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म पर यूजर फिंगरप्रिंट की मदद से नया वेब सेशन क्रिएट कर पाएंगे. इस फीचर की मदद से यूजर की प्राइवेसी और सिक्योरिटी और ज्यादा मजूबत हो जाएगी. इस फीचर का फायदा यह भी होगा कि कोई चोरी से आपके फोन पर नया वेब सेशन क्रिएट नहीं कर पाएगा.

WABetaInfo के मुताबिक, वाट्सऐप इस फीचर को जारी करने की प्रक्रिया पर कार्य कर रहा है और आने वाले वाट्सऐप अपडेट में इसे जारी किया जा सकता है. हो सकता है इस फीचर के लिए आपको थोड़ा ज्यादा इंतजार भी करना पड़े.

More Update: Youtube लाया टिकटॉक जैसा फीचर YouTube Shorts, जानें कैसे कर सकते हैं इसका इस्तेमाल

Krishna Kant Agnihotri

नमस्कार दोस्तों..!! मैं Krishna Kant, Cafe of tech का Founder & Technical Author हूँ। मुझे नयी नयी Technology और Science से सम्बंधित चीज़ों को सीखना और दूसरों को सिखाना बहुत अच्छा लगता है। मेरा आपसे निवेदन है कि आप लोग ज्यादा से ज्यादा हमें सहयोग प्रदान करें जिससे हमें प्रोत्साहन मिले और हम आपके लिए विज्ञान और प्रौद्योगिकी से जुड़ी हुई नई नई जानकारी आपको उपलब्ध करवाते रहें। #SUPPORT FOR DIGITAL INDIA

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *