Apple का सॉफ्टवेयर अपडेट जारी, ऐसे करें iOS 14, iPadOS 14 और WatchOS 7 डाउनलोड
टेक दिग्गज ऐपल (Apple) ने आईफोन (iPhone), आईपैड (iPad) और ऐपल वॉच (Apple Watch) यूजर्स के लिए नया सॉफ्टवेयर अपडेट जारी करने की घोषणा की है. लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम iOS 14 में बेहतर परफॉर्मेंस के साथ नए फीचर्स भी दिए गए हैं. यह अपडेट अब तकरीबन सभी आईफोन यूजर्स के लिए उपलब्ध हो गया है.
टेक दिग्गज ऐपल (Apple) ने आईफोन (iPhone), आईपैड (iPad) और ऐपल वॉच (Apple Watch) यूजर्स के लिए नया सॉफ्टवेयर अपडेट जारी करने की घोषणा की है. लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम iOS 14 में बेहतर परफॉर्मेंस के साथ नए फीचर्स भी दिए गए हैं. यह अपडेट अब तकरीबन सभी आईफोन यूजर्स के लिए उपलब्ध हो गया है.
इसके अलावा, iPad यूजर्स के लिए भी iPadOS 14 अपडेट जारी कर दिया गया है. ऐपल वॉच का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स भी WatchOS 7 अपडेट को डाउनलोड कर सकते हैं. हालांकि Apple ने कुछ महीने पहले iOS 14 का बीटा वर्जन जारी किया था. अब सभी compatible iPhone यूजर्स नए सॉफ्टवेयर अपडेट का इस्तेमाल कर पाएंगे. आइए जानते हैं कैसे Apple डिवाइस पर नए सॉफ्टवेयर को अपडेट किया जा सकता है.
IOS 14 और iPadOS 14 को ऐसे करें अपडेट
Apple डिवाइस पर iOS 14 और iPadOS 14 को अपग्रेड करने की प्रक्रिया काफी आसान है.
1. अपने iPhone/iPad पर सेटिंग्स मैन्यू पर जाएं.
2. इसके बाद General को सलेक्ट करें.
3. यहां पर आपको सॉफ्टवेयर अपडेट का विकल्प मिलेगा. अब उस पर क्लिक करें.
IOS 14, iPadOS को अपडेट करने से पहले इन बातों का ध्यान रखें
1. अपडेट करने के लिए अपने ऐपल डिवाइस को वाईफाई नेटवर्क से कनेक्ट रखें, ऐसा इसलिए है, क्योंकि अपडेट का साइज बहुत बड़ा है. इसे अपडेट करने के लिए बहुत अधिक डाटा की आवश्यकता होगी.
2. इंस्टॉलेशन की प्रक्रिया शुरू होने के बाद अपने ऐपल डिवाइस का उपयोग न करें. इससे प्रक्रिया में और तेजी आएगी.
3. इंस्टॉलेशन की प्रक्रिया को शुरू करने के पहले अपने सभी डाटा, चैट्स का बैकअप लेना सुनिश्चित करें.
इन डिवाइस को मिलेगा iOS 14 का सपोर्ट
iPhone 11, iPhone 11 Pro Max, iPhone 11 Pro, iPhone XS, iPhone XS Max, iPhone XR, iPhone X, iPhone 8, iPhone 8 Plus, iPhone 7, iPhone 7 Plus, iPhone 6s,iPhone 6s Plus
इन डिवाइस को मिलेगा iPadOS 14 का अपडेट
iPhone SE (1st generation), iPhone SE (2nd generation), iPod Touch (7th generation), iPad Pro 12.9-inch (4th generation), iPad Pro 11-inch (2nd generation), iPad Pro 12.9-inch (3rd generation), iPad Pro 11-inch (1st generation), iPad Pro 12.9-inch (2nd generation), iPad Pro 12.9-inch (1st generation), iPad Pro 10.5-inch,
iPad Pro 9.7-inch, iPad (7th generation), iPad (6th generation), iPad (5th generation), iPad Mini (5th generation), iPad Mini 4, iPad Air (3rd generation), iPad Air 2
WatchOS 7 को ऐसे करें अपडेट
जैसे ही नया सॉफ्टवेयर अपडेट उपलब्ध होगा, Apple वॉच सूचित करेगी. इसके बाद ही iPhone की मदद से watchOS 7 को अपडेट कर पाएंगे.
इसके लिए सबसे पहले आपको नोटिफिकेशन में अपडेट टुनाइट पर टैप करना होगा. इसके बाद आईफोन पर माय वॉच टैब पर क्लिक करें. फिर जनरल में जाने के बाद
सॉफ्टवेयर अपडेट ऑप्शन पर टैप करना होगा. इस तरह आप सॉफ्टवेयर को अपडेट कर पाएंगे.
More update : Google ने लॉन्च किया Andriod 11 ऑपरेटिंग सिस्टम, इसमें हैं ये 8 खूबियांखास बातें